

सरायकेला(गम्हरिया)।
महाराष्ट्र के नासिक में विगत 24 मई से 28 मई तक सम्पन्न हुए 28वाँ सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में झारखंड की बालक वर्ग की टीम ने छठा स्थान तथा बालिका वर्ग की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। दोनों टीमों के गम्हरिया पहुँचने पर झारखंड राज्य खो-खो एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर संघ के सचिव अखिलेश्वर प्रसाद, अन्नपूणा्र देवी, टीम प्रभारी सुरेश नारायण चौधरी, कोच सोनी कुमारी, प्रबंधक खुशबू टोप्पो, खिलाड़ी एडलिन कुजूर, रीना हांसदा, अंकिता कुमारी, प्रमिला कुजूर, चंचला सरदार, अंजलि सोरेन, पूनम नायक, नुतन कुजूर, रीना बास्के, सुशीला कुमारी, रवीना कुजूर, सप्तमी कुमारी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.