शेखपुरा-शेखपुरा के प्रभारी एमभीआई चपरासी बनकर पहुंचा रहे हैं चिट्ठी, डीटीओ ने कहा विभाग ने चपरासी नहीं


ललन कुमार
शेखपुरा।
शेखपुरा के परिवहन विभाग का बुरा हाल इन दिनों देखने को मिल रहा है ।चपरासी विभाग में नहीं रहने से विभाग द्वारा जारी चिट्ठी को प्रभारी एमभीआई संजय कुमार को पहुंचाना पड़ रहा है ।प्रभारी एमभीआई ने बताया कि उनकी पदस्थापना मुंगेर जिला के मुंगेर में है ।शेखपुरा के एमभीआई के चार्ज में भी वे ही हैं ।यहां उनकी ड्यूटी सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुद्धवार को है ।यहां पर वाहनों के निरीक्षण के बदले उन्हें वाहन मालिकों को चिट्ठी पहुंचाने का कार्य करना पड़ रहा है ।उन्हें कार्यों को निपटाने के लिए भीड़भाड़ वाले कार्यालय में एक छोटा सा टेबल दिया गया है ।इस भीड़भाड़ वाले जगह में उन्हें कार्यों के लिये कागजात को तैयार करना मुश्किल हो रहा है ।उन्हें वाहनों की जांच के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है ।जबकि वाहनों की जांच का कोई समय का निर्धारण नहीं होना चाहिए ।वाहन जांच के समय उन्हें सुरक्षा गार्ड भी उपलब्ध नहीं रहता है जिससे खतरा बनी रहती है । परिवहन कार्यालय में एमभीआई का कार्यालय अलग रहना चाहिए ।इस बिल्डिंग में तो कई कमरे खाली यों हीं पड़े हैं । फिर भी उनके दफ्तर के लिए कमरा नसीब नहीं है ।वहीँ इस मामले में डीटीओ कामिल अख्तर ने कहा कि विभाग में कोई चपरासी नहीं ।कम्प्यूटर स्टॉफ अपना काम में लगा रहता है ।एमभीआई को वाहन मालिकों के नाम से निर्गत चिट्ठी को तामिला कराने को दिया गया था ।साथ ही संसाधन की कमी है इसलिए उन्हे छोटा टेबल कार्य करने के लिए दिया गया है ।
Comments are closed.