
, खबर की सत्यता पर टीम ने उठाई उंगली,टीम ने रिपोर्टर से चली खबर का मांगा प्रमाण,रिपोर्टर प्रमाण देने से मुकरा
————————–
शेखपुरा.ललन कुमार(13जून)-ख्याति प्राप्त ईटीवी न्यूज चैनल पर चली खबर की विश्वसनीयता पर अब सवाल उठने लगे हैं। पटना से शेखपुरा कृषि विभाग जांच करने पहुंची टीम ने ईटीवी पर चली खबर की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर दिया है ।उक्त जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी लाल बच्चन राम ने कहा कि3-4 दिन पहले ईटीवी के शेखपुरा रिपोर्टर अजीत कुमार ने शेखपुरा कृषि विभाग में तलाब खुदाई में बड़े पैमाने पर घोटाला का खबर अपने न्यूज चैनल पर चलाया था।इसी न्यूज पर खबर की सत्यता की जांच करने पटना से टीम मंगलवार को शेखपुरा पहुंची। टीम ने रिपोर्टर को बुलाकर पूछताछ की। पूछताछ में टीम ने रिपोर्टर से खबर की सत्यता की प्रमाण देने की मांग की ।रिपोर्टर टीम के सामने कोई प्रमाण नहीं दे सका। प्रमाण न देकर रिपोर्टर टीम को बरगलाने लगा। इसी बीच टीम ने रिपोर्टर से जहां तलाब खुदाई में एक व्यक्ति कई विभागों से अनुदान राशि प्राप्त की है उसका लोकेशन स्पष्ट करने को कहा तो टीम उनके बताए लोकेशन की भौतिक सत्यापन करने वहां पहुंच गई।लेकिन वहां भी रिपोर्टर का कथन झूठा ही निकला। जिला कृषि पदाधिकारी का बातचीत का ऑडियो टेप सुना जा सकता है प्रमाण के तौर पर—-

इसी तरह जिले के अरियरी प्रखंड के दलहर गांव में मैला प्रथा का सच का भी खबर कुछ दिन पहले ईटीवी के न्यूज चैनल पर चलाया गया था। चैनल पर चली इस खबर का जिला प्रशासन को मुख्यालय से जांच करने का निर्देश मिला ।डीडीसी निरंजन कुमार ने इस खबर की जांच के लिए टीम गठित कर दी ।टीम ने डीडीसी को जांच रिपोर्ट सौंपा तो इस खबर की सत्यता इस गांव में भी खतरे में पड़ गयी।रिपोर्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी डीडीसी ने कहा था ।इस तरह देखें तो ईटीवी की प्रसारित खबरों की सत्यता पर अधिकारी ही सवाल उठाने लगे हैं।
Comments are closed.