संवाददाता.जमशेदपुर,21 अक्टुबर
झारखंड यात्री संध ने डीजल के दामो मे कमी होने पर खुशी जताई है और जमशेदपुर शहर में चलने वाले ओटो और मिनी बसो के किराया मे वृद्धि को वापस लेने की मांग की हैं।इस मामले को लेकर यात्री संध ने उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौपा .जिसमे मांग की गई है जिस प्रकार डीजल के दामो मे वृद्धि होते शहर में चलने वाले टेम्पो और मिनी बसो के किराया में वृद्दि हो जाती है उसी प्रकार डीजल के दामो घटने से टेम्पो और मिनी बसो वालो को स्वंय भाङा को घटा देना चाहिए.इस लिए जिला प्रशासन को इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए अविलंब कार्यवाई करते हुए भाङा घटाया जाए.ताकि शहर मे रोजाना काम करने वाले य़ात्रियो को कुछ राहत हो सके.
Comments are closed.