
संवाददाता.जमशेदपुर,28 सितबंर
जमशेदपुर के जिला प्रशासन नें माँ दुर्गा की प्रतिमा के विर्सजन को लेकर खरखाई और स्वर्णरेखा नदी के घाटो का दौरा किया औऱ घाटो की स्थिती का निरीक्षण किया।

इस सबंध में जमशेदपुर के धालभुम के एस डी ओ प्रेम रंजन ने बताया जिला प्रशासन की टीम माँ दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन की तैयारी को लेकर शहर के आस- पास के नदी तलाबो का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि प्रतिमा के विर्सजन के दौरान नदीयो की घाटो के पहले चरण की सफाई जुस्को के द्नारा करा लिया गया है ।लेकिन अगर फिर भी अगर कही कोई कमी है जुस्को को निर्देश दिया जा रहा है कि जल्द से जल्द साफ सफाई कराई जाए और उसे भी जल्द पुरा कर लिया जाएगा।उन्होने कहा कि जिला प्रशासन की टीम स्वर्णरेखा नदी के मानगो बस स्टैण्ड .,भुईयाडीह घाट.मैरीन ड्राईव घाट के अलावे खरखाई घाटो का निरीक्षण किया।
एस डी ओ ने कहा कि इसके अलावे शहर मे बन रहे प्रमुख पुजा पंडालो के सुरक्षा जायजा लिया गया और पंडाल संचालको को कई दिशा निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन के ओर से एसडीओ प्रेम रंजन , डी एस पी के एन चौधरी के अलावे जुस्को के वरीय अधिकारी मौजुद थे।
गौरतलब है जमशेदपुर शहर में 290 स्थानो में दुर्गा पुजा का आयोजन होता है जिसमे 250 लाईसेसी और 40 गैरलाईसेंसी पुजा कमेटी हैं और सभी प्रतिमांओ का विर्सजन खरखाई और स्वर्णरेखा नदियो के घाटो मे होता हैं।
Comments are closed.