
विरोध मे ग्रामीणो ने विधायक को बंघक बनाया
संवाददाता,जमशेदपुर,02 जनवरी

जमशेदपुर के चाकुलिया थाना में बहारागोङा के नवनिर्वाचीत विधायक कुणाल षाडंगी के नेतृत्व में विजय जुलुस के दौरान ट्रेक्टर की चपेट मे आने से एक बच्चे की मौत हो गई। वही इस घटना के विरोध में ग्रामीणो ने विधायक कुणाल षाडंगी को तीन घंटे तक बंधक बनाया रखा ।हालाकि बाद में पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
क्या है मामला
बहारागोङा के नवनिर्वाचीत विधायक कुणाल षाडंगी आज शाम को अपने जीत की खुशी में चाकुलिया के ग्रामीण क्षेत्र में विजय जुलुस निकाल रहे थे।उस जुलुस में कई बच्चे भी शामील हो कर नाच गा रहे थे।एक ट्रेक्टर में चाकुलिया थाना के माटिया बांधी पंचायत के जयपुर गांव के मोती लाल टुडू का पुत्र 10 वर्षीय सोमाय टुडू भी सवार था । जुलुस के दौरान सोमाय टुडू ट्रेक्टर से नीचे गिर गया और ट्रेक्टर की चपेट में आ गया ।जिससे घटना स्थन पर ही उसकी मौत हो गई ।जिस वक्त घटना हुई उस वक्त ट्रेक्टर बांसडीहा गांव से गुजर रहा था ।इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोश में आ गए ।और मुआवजा की मांग को लेकर बहारागोङा के नवनिर्वाचीत विधायक कुणाल षाडंगी को बंधक बना लिया । तीन घंटे के बाद स्थानिय पुलिस प्रशासने के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ ।
वही जिला के ग्रामीण एसपी शैलेन्द्र कुमार सिंहा ने विधायक के बंधक बनाने की घटना से इनकार किया हैं।उन्होने कहा कि ग्रामीण बच्चे की मुआवजा की मांग कर रहे थे. बहारागोङा के नवनिर्वाचीत विधायक कुणाल षाडंगी के द्वारा मुआवजा की घोषणा के बाद मामला शांत हो गया ।
Comments are closed.