जमशेदपुर-भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने किया शहर में कई जगहों पर ध्वजारोहण

338
AD POST

जमशेदपुर।

आज़ाद भारत के सत्तरवें स्वाधीनता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शहर में कई जगहों पर झंडोत्तोलन किया। केबल टाउन में सिक्यूरिटी बॉयज क्लब के आयोजन में तमाम समर्थकों की मौजूदगी में स्वाधीनता दिवस झंडोत्तोलन कार्यक्रम की शुरुआत की । इसके बाद वे नामदा बस्ती स्थित सनशाइन इंग्लिश स्कूल , साकची गुरुद्वारा हाई स्कूल , मानगो गुरुद्वारा हाई स्कूल , गोलमुरी स्थित उत्कल समाज स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए और पौधारोपण किया । उन्होंने अपने संबोधन में आज़ादी के संघर्ष में अपने प्राणों की आहूति देने वाले माँ भारती की सच्चे सपूतों को नमन करते हुए आह्वाहन किया कि राष्ट्रभक्ति केवल तारीखों तक सीमित न रहे । शहीदों के पूजन से हीं आज़ादी को सलाम किया जा सकता है । इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति नृत्य-संगीत की प्रस्तुतियां भी दी गयी । इसके पश्चात उन्होंने गोलमुरी बाजार समिति , भाजपा गोलमुरी मंडल , सीतारामडेरा कालिंदी समाज , कल्याण नगर सी. ब्लॉक , साकची सब्जी मंडी एवं माँ शीतला मंदिर और साकची कार्यालय में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी,उनके साथ अमरजीत सिंह राजा,कपिल कुमार,गुरदेव सिंह राजा,बलबीर सिंह बबलू,मनोज बाजपेयी,प्रोबिर चट्टर्जी राना,अशोक सामंता,पप्पू उपाध्याय,अमिश अग्रवाल,भरत बेहरा,राकेश राव,धीरज पासवान,हेमंत साहू,मोहम्मद फ़ैयाज़,अंकित आनन्द,रेमन कुमार,राकेश गिरी,विनोद झा,इंदरजीत सिंह आदि कई भाजपा कार्यकर्त्ता थे।

AD POST

विश्वासभाजन
( अंकित आनंद )
मो.: 8797647889
[17:35, 8/16/2016] Dinesh Ji: प्रकाशनार्थ : भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया ध्वजारोहण

भारतीय जनता पार्टी के साकची स्थित महानगर कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया । भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने ध्वजारोहण कर सबों के राष्ट्रीय धर्म के पालन का आह्वान किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि ” देश विविधताओं के बीच एकसूत्र में बंधा है । विश्व के इस सबसे बड़े लोकतंत्र में हमें देश के लिए एकजुट होकर विकास के लिए काम करने की आवश्यकता है ” । इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा व बिनोद सिंह ने भी कार्यकताओं को संबोधित किया और राष्ट्रविरोधी ताकतों के विरुद्ध इंडिया फर्स्ट के नारे के मज़बूत क्रियांवयन का आह्वाहन किया । कार्यक्रम के पश्चात मौजूद कार्यकर्ताओं तथा जनता के बीच लड्डू वितरण किया गया । इस दौरान जितेंद्रनाथ मिश्रा, मनोज सिंह ,राम सिंह मुंडा,कमल किशोर,भूपेंद्र सिंह,राजेश सिंह बम,जोगेन्द्र सिंह जोगी,राकेश सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,अमर सिंह,श्रीराम प्रसाद,प्रोबिर चट्टर्जी राणा,साहेब सिंह,सुशील चंद्र महतो,अजय श्रीवास्तव,नीरू सिंह,स्वाति मित्रा,अनिल मोदी,प्रीती सिन्हा,शैलेश गुप्ता,पप्पू राव,रंजन सिंह,अशोक सिंह,तेजेन्द्र सिंह,मंजीत सिंह,नीलू मछुवा,सीमा दास,महेंद्र सिंह सहित भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थें ।

विश्वासभाजन
( अंकित आनंद )
मो.: 8797647889

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More