
मारवाड़ी महिला मंच के सहयोग से बच्चों ने किया निक्को पार्क का भ्रमण

संवाददाता,जमशेदपुर.10 जनवरी
मारवाड़ी महिला मंच द्वारा निक्को पार्क में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी थैलेसिमिया बच्चों के लिए पिकनिक का आयोजन शनिवार को किया गया। यह पिकनिक विगत 8-9 साल से स्थान पर मनायी जाती है। मारवाड़ी महिला मंच अपने छोटे छोटे प्रयास से लोगों में खुशियां बांटती है। इस बीमारी से पीडि़त जितने भी बच्चे पिकनिक में आते है वे बहुत खुश होते है और उन्हें इस पिकनिक का कापफी इंतजार रहता है। बच्चों में खुशी प्रदान करने के लिए और उनमें एक नया उत्साह, उर्जा और उमंग लाने के लिए इस प्रकार के आयोजन करती रहती है। आसपास के गांव से भी बच्चे आते है और पिकनिक का आनंद उठाते है। करीब 80 बच्चों ने पिकनिक में आये और उनके माता पिता कुल मिलाकर 150 लोगों को नाश्ता और खाने की व्यवस्था मंच की तरपफ से की गयी थी। बच्चों में विभिन्न प्रकार के गेम्स का भी आयोजन किया गया व विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों ने झूला का भी आनंद लिया। बच्चों के बीच उनके जरूरत के अनुसार स्कूल बैग, प्रफूटी, केक, बाॅल, टाॅपफी, बिस्कूट महिला मंच के बहनों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर वसुध देशमुख, रोनी डिकोस्टा भी पिकनिक में आयें। मंच की ओर से सुशीला खिरवाल, दिया, दुदानी, बीना अग्रवाल, मंजू मुस्सदी, जया डोकानिया, लता अग्रवाल, ज्योत्सना अग्रवाल, बीना खिरवाल, उर्मिला संघी, मंजू खंडेलवाल, रानी अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल थे।
Comments are closed.