
– निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन से पुराना लगाव है प्रणब दा का
– टैगोर सोसाइटी, मिलानी, बंगाल क्लब राष्ट्रपति को देगा स्मृतिचिह्न
संवाददाता,जमशेदपुर ,13 दिसबंर
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नगर आगमन को लेकर शहर के बंगभाषी काफी उत्साहित हैं। निखिल भारत बंग साहित्य
सम्मेलन, टैगोर सोसाईटी, मिलानी, बंगाल क्लब और सबुज कल्याण संघ के सदस्य काफी गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।बंगभाषियों की मानें तो उन्हें ऐसा लग रहा है, जैसे उनके बीच का और उनकी सोच वाला व्यक्तित्व उनके घर आ रहा है। भाषा और संस्कृति पर कोई घोषणा के साथ नववर्ष का तोहफा देकर जाएगा।
11 फुट की प्रतिमा
टैगोर सोसाइटी के महासचिव आशीष चौधरी बताते हैं बंगभाषी और शहरवासी भी गौरवान्वित हैं। सोसाइटी के गैर
बंगभाषी सदस्य भी काफी फख्र महसूस कर रहे हैं। रवींद्र कला मंदिर में पहली बार देश के राष्ट्रपपि प्रणब मुखर्जी
पहुंचेंगे। इससे पहले 1960 के दशक में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन उप राष्ट्रपति की हैसियत से आए थे। प्रणब मुखर्जी दोपहर पौने दो बजे कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर की 11 फुट आदम कद कांसा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह करीब 12 लाख रुपये की लागत से बना है। सोसाइटी के सदस्यों को अंग्रेजी में संबोधित करेंगे।
वही जिला प्रशासन महामहिम के आगमन के देखते हुए तैयारिया शुरु कर दी है .इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारीयो को अवश्यक दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है .