
संवाददाता.रांची,17 दिसबंर

राज भवन में आज वरीय लेखा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत रहे पी.ए. सुब्रमण्यम की आत्मा की षांति हेतु शोक प्रस्ताव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल डा0 सैयद अहमद समेत राज भवन के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने पी.ए. सुब्रमण्यम के असामयिक निधन पर गहरा दुःख एवं हार्दिक शोक व्यक्त किया। माननीय राज्यपाल के निदेषानुसार षोक प्रस्ताव को पढ़ते हुए राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव श्री आर.एस. पोद्दार ने कहा कि ‘‘पी.ए. सुब्रमण्यम कुषल, मृदुभाषी एवं कर्Ÿाव्यनिष्ठ पदाधिकारी थे। उनके निधन से हमने अपने कर्Ÿाव्य के पालन के प्रति सदैव तत्पर एवं समर्पित रहनेवाले एक पदाधिकारी को खो दिया है। वे पी.ए. सुब्रमण्यम की आत्मा को षांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में हम सभी उनके साथ है।’’ इस अवसर पर पी.ए. सुब्रमण्यम की आत्मा की षांति हेतु 2 मिनट का मौन भी रखा गया।
Comments are closed.