, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रो में सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने की बनेगी रणनीति रांची,11जनवरी। झारखंड के उग्रवाद प्रभावित इलाको में सड़को का निर्माण जल्द ही तेज होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 13 जनवरी को रायपुर में मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ बैठक करेंगे। इसमें सड़को के निर्माण में आ रही बाधाअो , नक्सलियो द्वारा पैदा की जा रही अड़चनें और उन्हें दूर करने के उपायो पर चर्चा की जाएगी और कारगर रणनीति तैयार होगी। इस उच्चस्तरीय बैठक में उग्रवाद प्रभावित आठ राज्यो के मुख्यमंत्री भी शामिल होगे। झारखंड से गृह सचिव एनएन पांडेय, पथ निर्माण सचिव राजबाला वर्मा और पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार भी शामिल होगे। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बैठक के मद्देनजर पथ, ग्रामीण विकास,गृह और अन्य संबंधित विभागो क¨ प्रेजेंटेशन तैयार करने का निर्देश दिया है। बैठक में केंद्र व राज्य की योजनाअो पर भी चर्चा की जाएगी। यह जानने की कोशिश होगी कि कौन-कौन सी योजनाएं उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रो में सफल नहीं हो पा रही हैं और विकास की योजनाअो क¨ जमीन पर कैसे उतारा जाए। इधर,केंद्रीय कृषि मंत्र्ाी राधाम¨हन सिंह 24 जनवरी क¨ रांची आ रहे है। उनके साथ मंत्र्ाालय के सचिव अ©र अन्य वरीय अधिकारियो की पूरी टीम भी झारखंड दौरे पर आ रही है। केंद्रीय कृषिमंत्र्ाी राधाम¨हन सिं मुख्यमंत्र्ाी रघुवर दास व राज्य के अधिकारिय¨ं के साथ बैठक कर कृषि विकास क¨ लेकर आ रही कठिनाईय¨ं क¨ म©के पर ही सुलझाने का प्रयास करेंगे।
Comments are closed.