संवाददाता,जमशेदपुर.07 फरवरी
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट (प्लेट ग्र्रुप) टूर्नामेंट रंधीर वर्मा ट्रॉफी के लिए मैच के कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. मैच 4 ग्र्रुप में खेले जाएंगे. इसके तहत ग्र्रुप ए के मैच चाईबासा, ग्र्रुप बी के बोकारो, ग्र्रुप सी के हजारीबाग व ग्र्रुप डी के मैचे गुमला में खेले जाएंगे. फाइनल मैच चाईबासा में खेला जाएगा.
ग्र्रुप ए में लोहरदगा, कोडरमा, दुमका व लातेहार को शामिल किया गया है. इसके अलावा ग्र्रुप बी में जामताड़ा, गोड्डा, सरायकेला-खरसांवा व साहेबगंज, ग्र्रुप सी में खूंटी, चतरा, हजारीबाग, गिरीडीह व पाकुड़ जबकि ग्र्रुप डी में सिमडेगा, पलामू, रामगढ़, गढ़वा व गुमला की टीम शामिल हैं.
मैच की शुरूआत 19 फरवरी से होगी. सभी लीग मैच का आयोजन 24 फरवरी तक होगा. इसके बाद 26 फरवरी को क्वार्टर फाइनल व 28 फरवरी को सेमी फाइनल के मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा फाइनल मैच 2 मार्च को चाईबासा में खेला जाएगा.
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इंस्टिट्यूशन लीग का आयोजन
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इंस्टिट्यूशन लीग का आयोजन किया जा रहा है. इंस्टिट्यूशन लीग के तहत ग्र्रुप बी के मैचेज सिटी में ही खेले जाएंगे. बता दें कि ज्यादातर मैचेज कीनन स्टेडियम में होंगे जबकि कुछ मैच आर्मरी ग्र्राउंड में खेले जाएंगे.
खेले जाएंगे 10 मैचेज
ग्र्रुप बी में टाटा स्टील, टाटा हिटाची, एस्सार ग्र्रुप, टाटा मोटर्स व उषा मार्टिन शामिल है. यहां टोटल 10 मैचेज खेले जाएंगे, जिनमें से 5 कीनन स्टेडियम और 5 मैर्च आर्मरी ग्र्राउंड में खेले जाएंगे.
Comments are closed.