जामताड़ा नंबर वन पर होगा: शशिरंजन

डीसी ने चलाया स्वच्छता अभियान
संवाददाता ,जामताड़ा,07 फरवरी
स्वच्छ भारत अभियान के तहत जामतारा जिला मुख्यालय में सफाई अभियान की शुरुआत जिला प्रशासन की ओर से की गई. उपायुक्त शशिरंजन प्रसाद सिंह ने समाहरणालय परिसर से इसकी शुरुआत की. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के तरफ से भी अभियान में पूरा सहयोग किया गया. विकास योजना के तमाम इंडिकेटर के साथ स्वच्छता में भी नंबर वन पर जिला को स्थापित करने के लिहाज से डीसी शशिरंजन प्रसाद सिंह ने सफाई अभियान की कमान थामी.
सभी ने समाहरणालय के चारो तरफ उगे जंगल-झाडों को साफ़ किया. दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी सदर अस्पताल के अंदर एवं बहार की सफाई की. अस्पताल परिसर के बाहर की गन्दगी और जंग-झाड़ को काट कर जलाया गया.
डीसी ने मौके पर कहा की जामताड़ा को स्वच्छ वातावरण मुहैया कराना जिला प्रशासन का लक्ष्य है. इस सन्दर्भ में उन्होंने आम लोगों से भी प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है. शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्र में भी इस अभियान को चलने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा की पंचास्यत स्तर पर सभी स्वास्थ्य केंद्र, उपकेन्द्र एवं पंचायत भवन की सफाई करने की बात कही है. इसके अलावे उन्होंने नगर पंचौयत के कार्यपालक पदाधिकारी को व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी है ताकि शहर में कही भी गन्दगी नहीं दिखाई दे. अभियान के दौरान डीडीसी बीपी कृष्णा, एसपी नागेन्द्र चौधरी के अलावे सिविल सर्जन डॉ बीके शाहा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. वही अस्पताल कर्मियों के अभियान का नेतृत्व एसीएमओ डॉ अशोक कुमार कर रहे थे. मौके पर डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता, सुजित कुमार, अनु, लीना तिर्की, शुलेखा कुमारी, पंकज तिवारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.