
रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज स्थानीय रिम्स में बिरनी (गिरिडीह) निवासी कृष्ण देव वर्मा से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में चिकित्सकों से वार्ता की। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को निदेश दिया कि श्री वर्मा को चिकित्सा सेवा में हर सम्भव सहायता पहुंचाई जाए। चिकित्सा में किसी भी प्रकार की शिथिलता न हो। मौके पर उपस्थित चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि श्री वर्मा की समुचित चिकित्सा की जा रही है, ताकि वे जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो सके परन्तु उनकी आंखों की स्थिति अच्छी नहीं है।

विदित हो कि विगत दिनों कृष्ण देव वर्मा अयोध्या से तीर्थ यात्रा कर वापस लौट रहे थे और रास्ते में नशाखुरानी गिरोह के शिकार बने। होश आने पर उन्होंने खुद को फैजाबाद के एक अस्पताल में पाया था और उनकी दोनों आंखें निकाल ली गई थी।
मुख्यमंत्री रघुवर दास को श्री वर्मा के परिजनों ने बताया कि परिवार गरीबी से त्रस्त है, उनके यहां कोई भी कमाने वाला सदस्य नहीं है। परिजनों ने मुख्यमंत्री से श्री वर्मा की पत्नी को चतुर्थवर्गीय नौकरी देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Comments are closed.