
संवाददाता,राँची.07 जनवरी
मुख्यमंत्री रघुवर दास से आज उनके कार्यालय कक्ष में बीआईटी मेसरा के कुलपति एमके मिश्रा ने मुलाकात कर विगत दिनों जम्मू-कश्मीर में आये आपदा हेतु राषि प्रधानमंत्री राहत कोष के 13 लाख 74 हजार 357 रू0 के सहायता राषि का चेक दिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह राशि विद्यार्थियों के द्वारा एकत्र की गई है एवं इसमें शिक्षकों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन सम्मिलित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संकट की घड़ी में देष की जनता के सहायतार्थ सभी का एकजुट होना उच्च मानसिकता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि बी0आई0टी0 मेसरा राज्य में उच्च शिक्षा का महत्वपूर्ण स्तम्भ है। राज्य में उच्च शिक्षा के लिए भावी योजनाओं में बीआईटी मेसरा का सहयोग अपेक्षित है। कुलपति श्री मिश्रा ने कहा कि बीआईटी मेसरा राज्य सरकार के सहयोग हेतु सदैव तैयार है।
इस अवसर पर कुलपति श्री मिश्रा के साथ बीआईटी मेसरा के रजिस्ट्रार एपी मिश्रा एवं डिप्टी रजिस्ट्रार एसएस अख्तर भी मौजूद थे।
Comments are closed.