
विजय सिंह,बेंगलुरु,१३ अगस्त ,२०१४
कर्णाटक सरकार ने नए एवं युवा उद्यमियों को प्रेरित करने के लिए सूचना प्रौधोगिकी के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था नैसकॉम के साथ मिल कर राजधानी बेंगलुरु में ५० हजार वर्ग फ़ीट में “स्टार्ट अप वेयरहाउस” बनाने की घोषणा की है.आज इस सन्दर्भ में राज्य सरकार के सूचना प्रौधोगिकी सचिव श्रीवत्स कृष्णा ने जानकारी दी कि पूर्व में कर्णाटक सरकार ने नैसकॉम के साथ ही मिलकर ८ हज़ार वर्गफीट में वेयरहाउस शुरू किया था जिसमे २८ नए उद्योग शुरू किये गए थे , सैकड़े लोगों को रोजगार मिला था और लगभग १० लाख डॉलर का निवेश हुआ था.उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी वेयरहाउस में अच्छा निवेश हुआ है जिसमे नैसकॉम का निवेश भी शामिल है.
नए वेयर हाउस के सन्दर्भ में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में कृष्णा ने कहा कि नया वेयर हाउस पुराने वेयर हाउस के पास ही होगा वैसे स्थल चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.ज्ञातव्य है कि कर्णाटक में वेयर हाउस के मार्फ़त नए उद्यमियों को काफी सस्ते दर पर ५ से १५ वर्गफीट जगह उपलब्ध करायी जाती है जहाँ बाकी सुविधाएँ भी काफी कम कीमत पर उद्यमियों को मुहैया करायी जाती हैं.