संवाददाता,जमशेदपुर,22 नवम्बर
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जहानाबाद के सांसद प्रो. अरूण कुमार ने शुक्रवार को साकची स्थित भाजपा के चुनावी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड बने 14 साल हो गये। इन 14 सालों में लगभग 9 साल भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी लेकिन जितना काम होना चाहिए था नहीं हो पाया। काम नहीं हो पाने का मुख्य कारण जोड़ तोड़ की सरकार रही। भाजपा नरेन्द्र मोदी के सपनों को झारखंड में उतारना चाहती है। इसके लिए भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बननी चाहिए। जोड़ तोड़ की सरकार में दूसरे दलों के लोगों का भी दबाव रहता है जिसके कारण ठीक से विकास नहीं हो पाता। उन्होंने यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने धर्म और जाति से उपर उठकर देशवासियों के दिल में विश्वास पैदा किया है।
Comments are closed.