संजय कुमार सुमन
मधेपुरा।
शनिवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मानव संसाधन विकस राज्य मंत्री उपेन्दर कुशवाहा जी आह्वान पर बिहार के पूरे जिले में एक दिवसीय धरना दिया गया। इस कड़ी में मधेपुरा जिला में भी जिला मुख्यालय के कला भवन के प्रांगण में रविशंकर कुमार उफॆ पिंन्टू मेहता की अध्यक्षता में विशाल धरना दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रभारी अवधेश कुशवाहा जी उपस्थित हुऐ ।
प्रदेश से आये हुऐ जिला प्रभारी अवधेश कुशवाहा जी ने कहा कि इन्टरमीडिऐड के छात्र/छात्रों के काॅपी जाॅच जाॅचने में घोर अनियमितता बोर्ड द्वारा किया गया। जिसका जाॅच सक्षम ऐजेंसी से करवाकर छात्रों को न्याय दिया जाय ।साथ ही जाँचे गऐ सभी छात्रों अभिभावकों के सक्षम रखा जाय ।जिससे अनियमिता उजागर हो सके।जिला अध्यक्ष रविशंकर कुमार उर्फ़ पिंन्टू मेहता जी ने कहा कि बिहार में लगातार गिरती हूई शिक्षा व्यवस्था पर उपस्थित वक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त की साथ ही यह भी कहा की वर्तमान सरकार के रहते हुए शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हो सकती है ।
जिला युवा अध्यक्ष डी के कुमार उर्फ़ सिटटू जी ने कहा कि किसी भी कस्तुरबा विधायल में सही से भोजन, दवाई इत्यादि व्यवस्था में लूट मची हूई है ।लूट, हत्या,अफसरशाही,रंगदारी,महिलाओं के साथ अत्याचार अपराधियों, बलत्कारियों,शिक्षा माफिया के दैनिक रोजगार व बहार है ।यही हमारी मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की सरकार है ।बिहारीगंज में राजगंज पंचायत में बी पी एल परिवार में मिट्टी भरपाई में हुई धांधली की जाॅच होनी चाहिए । वि वि अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा ने कहा कि सड़क की व्यवस्था बहुत चरमाई हुई है ।जो सड़क का काम एक या दो वर्ष पूर्व किया जाता है वह सड़क बाजार में ऐसी हो जाती हैं कि चलने का लाइक नहीं रहता है। छात्र जिला अध्यक्ष गणेश कुमार गोलू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार छात्र /छात्राओं से पुल्ली-डंटा की तरह से खेल रहें हैं जो की न इंसाफी है ।धरना में उपस्थित अभिषेक यादव, गुड्डू खान, सनातन यादव, छोटू यादव, अमित यादव, तरूण कुमार, अमित कुशवाहा, कमलेशी मुखिया, श्यामकान्त यादव, संदीप प्रकाश, पवन भगत, राजेश यादव, धिरेन्दर मेहता, राजकुमार, शाहनवाज,त्रिलोकी,बिनोद आदि मौजूद थे।
Comments are closed.