पुरूषोतम कुमार सिंह की रिपोर्ट: -इस स्कूल के बच्चो द्वारा लगाया गया ऐगजविसन और चार्ट पेपर हर जगह लगा हुआ था और साथ ही साथ खाने-पीने की स्टाल भी गेम काउन्टर इत्यादी और बाहर से आये हुए अतिथियो का सम्मान भी और सभी बच्चो की रंग भी मेहनत लाई और सभी शिक्षको का भी योगदान रहा जिसके निदेशक मानव कुमार सिंह कहा कि शिक्षा में ध्यान लगाने वाले व्यक्ति को ही ज्ञान प्राप्त होता है.
राकेश कुमार सिंह, धीरज वर्मा, अमन ठाकुर, मनोज कुमार, महाशय जी गिरीश त्रिवेदी, मंटू कुमार,जयप्रकाश सर,इत्यादि जगह-जगह मां सरस्वती की प्रतिमा रखकर विधि-विधान से पूजा की गयी और माता को नमन किया गया. इस अवसर पर पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया

