राजकुमार झा

मधुबनी।सौराठ क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट मैच जो 1अप्रैल से सौराठ संस्कृत स्कूल पर आयोजित हुआ था जिसका उद्घाटन माननीय अखिल भारतीय कॉंग्रेस के प्रवक्ता पूर्व गृह राज्य मंत्री डॉ शकील अहमद द्वारा हुआ था कल फाइनल मैच के साथ समाप्त हुआ कल का मैच सकरी 11 व रांटी11 के वीच खेला गया दोनोंटीमो ने 20 ओवर में 128 128 रन बनाये ओर फिर सुपर ओवर में रांटी टीम ने 1 रन ही बनाया जिसे सकरी टीम ने 2 वॉल शेष रहते हाशिल किया विनर टीम को ट्रॉफी व 15000 कैश बिहार प्रदेस कॉंग्रेस के संगठन सचिव कृष्ण कांत झा(गुड्डू)द्वारा अन्य गणमान्य लोगों के साथ प्रदान किया गया रनर टीम को भी ट्रॉफी व 10000 की राशि प्रदान की गई मौके पर आयोजक गौरव मिश्र विधाकरझा रोहित झा सुमन झा अभिनव प्रकाश झा शंकर झा उदय झा व भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।