दो वर्षीय बच्चे ने ऑन स्पॉट तोड़ा दम।
मधुबनी/


झंझारपुर- से जयलेंद्र कुमार यादव का रिपोर्ट /मधेपुर स्टेट हाईवे के हसौली पुल के निकट विष्णुपट्टी में ठोकर मारकर भाग रही एक मालवाहक पिक अप को ग्रामीणों ने सड़क के किनारे पलटा दिया। ठोकर मारकर भाग रही बीआर बत्तीस एच चौहत्तर बारह नम्बर की उक्त गेहूँ लदी पिक अप के ड्राईवर और दो खलासी को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। गाड़ी पर एफसीआई का अवैध गेहूँ लदे रहने की बात सुनकर ग्रामीण भड़क उठे और सड़क को जाम कर दिया। नवानी पंचायत के सिरखड़िया के ग्रामीणों ने ड्राईवर को अड़रियासंग्राम ओपी पुलिस के हवाले कर दिया। इससे पहले ओवरटेक के क्रम में हुई सड़क हादसा में सवा दो वर्षीय बच्चे की दर्दनाक ऑन स्पॉट मौत हो गयी। मृतक लखनौर अंचल के कछुवी पंचायत के विष्णुपट्टी निवासी भवेश कुमार चौधरी के पुत्र सुमित कुमार चौधरी बताये गये हैं। घटनास्थल पर पहुंचे लखनौर सीओ चंद्रशेखर कुमार, थानाध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद ग्रामीणों के साथ आपसी समझौता करने की बता रहे हैं। वहीं पंचायत के मुखिया औजीदा खातुन, सरपंच विपिन कुमार गांधी, दमकिमो के प्रधान जिला महासचिव रंजय प्रसाद गुप्ता, भाजपा के युवा नेता शंकर पंकिया, राष्ट्रीय मिथिला विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानन्द झा मुखिया प्रत्यशी वंदना झा आदि ने मृतक के परिजनों को सामाजिक मदद करने का भरोसा दिलाया है।