जमशेदपुर — झारखंड संयुक्त प्रवेश परिक्षा पर्षद के अर्न्तगत राज्य के बीएड कॉलेजो मे एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसमें कुल 18633 अभ्यार्थी सफल हुये है और राज्य में पहली बार मेडिकल और इंजीनियरिंग की तर्ज पर एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है ।एंटेंस एग्जाम में क्वालिफाई अभ्याथियो की काउंसिलिगं की जिम्मेदारी रांची विश्व विधालय को सौपी गई है।
नामांकन की अंतिम तीथी 10 जुलाई
3 जुलाई से ऑनलाइन फॉम जमा होगा जिसकी अंतिम तारिख 10 जुलाई है और वे अपनी इच्छा अनुसार कॉलेज का चयन कर सकते है और अगर निरर्धारित तिथि के बाद अगर कोई अभ्याथी आवेदन करता है तो उसका आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा इसके बाद संबंधित अभ्यथियों को कौन सा कॉलेज आवंटित किया गया है इसकी सुची बेवसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी इसे डाउनलोड करके प्रिंट लेना होगा इसी आधार पर नामांकन होगा ।
Comments are closed.