
सचिन मिश्रा,11 अक्टुबर

सरायकेला-खरसांवा जिला के आदित्यपुर स्थित पेयजल स्वक्षता विभाग में बागबेडा महानगर विकास समिति के प्रतिनिधि मंडल ने कार्यपालक अभियंता से मिल एक मांग पत्र सौपा।मांग पत्र के अनुसार बागबेडा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना जल्द जल्द शुरू किये जाने की मांग की गई है और इस मामले में रेलवे , पथनिर्माण विभाग और वन विभाग से जल्द एनओसी लेने की भी मांग की गयी है।
इस संर्दभ में बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि बागबेडा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना का टेंडर हुए काफी समय बीत गया हैं लेकिन पेयजल स्वक्षता विभाग के उदासीनता के कारण रेलवे , पथनिर्माण विभाग और वन विभाग से एनओसी नहीं मिल सका है जिसके कारण अबतक यह योजना धरातल पर नहीं उतरी है साथ ही सरकार की यह योजना अब घटाई में पड़ती दिख रही हैं।उन्होने कहा कि इस मामले में पेयजल स्वक्षता विभाग कोई निर्णय नही लेता है तो इस विभाग के खिलाफ छठ पूजा के बाद इसे लेकर आमरण अनशन भी किया जायेगा।
Comments are closed.