संवाददाता,जमशेदपुर,04 दिसंबर
एक बार से वोटर लिस्ट रिवीजन का काम शुरू हो रहा है. इस दौरान जिनके नाम छुट गए थे, उनका नाम जोड़ा जाएगा, साथ ही नए लोग भी अपना नाम जोड़वा सकेंगे. हालांकि इस दौरान खासकर वोटर लिस्ट के अंतिम भाग का नए सिरे से रिवीजन किया जाएगा. बता दें कि अंतिम भाग में आर्मी, पारा मिलिट्री फोर्स के साथ ही फॉरेन सर्विस वालों का नाम होता है.
1 जनवरी से शुरू होगा रिवीजन का काम
वोटर लिस्ट के अंतिम भाग के रिवीजन का काम 1 जनवरी 2015 से स्टार्ट होगा. इस दोरान रिटायर हो चुके, मृत व अन्य कारणों से सेवा से बाहर हुए वोटर्स का नाम लिस्ट से हटाया जाएगा. बता दें कि इससे पहले वोटर लिस्ट के अंतिम पार्ट का रिवीजन वर्ष 2002 में हुआ था.
आर्मी से जुड़े वोटर्स को देना होगा घोषणा पत्र
जानकारी के मुताबिक आर्मी से जुड़े वोटर्स वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने के लिए संबंधित फॉर्म भरकर रिकार्ड ऑफिस में जमा करा सकेंगे. इन्हें एक घोषणा पत्र भी देना होगा, जिसमें यह देना होगा उनका नाम किसी भी क्षेत्र में वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं है.
1 अप्रैल को होगा वोटर लिस्ट का प्रकाशन
बता दें कि वोटर लिस्ट रिवीजन का काम 1 जनवरी 2015 से होगा और सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 अप्रैल 2015 को वोटर लिस्ट के अंतिम भाग का प्रकाशन किया जाएगा.
Comments are closed.