
संवाददाता,जमशेदपुर,15 दिसबंर
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में राम मंदिर के समीप गाङी खङी करने के दौरान पुलिस ने बेवजह पीटने का मामला प्रकाश में आया है.इस मामलं में भुक्त भोगी ने सीटी एस पी से शिकायत की है ..
घटना के संबध मे बताया जाता है कि सरायकेला के यदल गांव के रहने वाले विकास कुमार नंदी अपने परिवार के साथ किसी काम से जमशेदपुर आए हुए थे । बिष्टुपुर थाना के राम मंदिर के पास गाङी को पार्किंग किया ।उसी वक्त पुलिस कर्मी ने उसे वहां से बाईक को हटाने को कहा उसने कहा कि यहां और भी गाङी लगी हुई है । इस बात पर पुलिस कर्मी नराज हो गए उस को दो तीन तमाचा रसीद कर दिया और पुलिस कर्मी इतना ही नही किया बल्कि उसकी गाङी लेकर चलते बने । कहां कि थाने में आकर गाङी ले जाना।
विकास कुमार नदी अपने 6 वर्ष के बेटे और पत्नि के साथ थे । तुरतं आस पास लोगो के पता लगा कर साकची स्थित सीधे एस पी कार्यलय पहुँचे ।और सीटी एस पी को सारी जानकारी दी। सीटी एस पी ने तुरंत कार्यवाई का आदेश दिया ।और राहगीर की पकङी गाङी छोङने का आदेश बिष्टुपुर थाना को दिया औऱ राहगीर से कहा कि वे मौजुद पुलिस कर्मी की लिखीत शिकायत का आवेदन दे पुलिस उस मामले की जांच करेगी।
Comments are closed.