
पाकुड़ ।

जिला ओलंपिक संघ की ओर से 28 जून 2017 को विश्व ओलंपिक दिवस* मनाया गया! उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ *28.6 .2017 शुभारंभ* माननीय उपायुक्त दिलीप कुमार झा ,पुलिस कप्तान शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल,खेल पदाधिकारी सुनीता किस्कु,अलोम्पिक संघ के अध्यक्ष ए0 गांगुली, सचिव रणवीर सिंह,झामुमो जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल,भाजपा नेता विश्वनाथ भगत,जिला खेल संघ के सदस्य मनोवार आलम,कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी संतु चौधरी,चैम्बर्स के अध्यक्ष संजीव खत्री विष्णु साह आदि मौजूद थे उपायुक्त एवं पुलिस कप्तान ने खिलाड़ियों को अपनी बातों से उत्साह बढ़ाया किया गया *एथलेटिक्स, कबड्डी, साइकिलिंग* प्रतियोगिता का आयोजन हुआ !उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु *खेलप्रेमी ,समाजसेवी,प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक* मीडिया के भाइयों की शिरकत हुई।
Comments are closed.