
पत्नी के शराब लत से परेशान था बुर्जूग
संवाददाता,जमशेदपुर,18 दिसबंर

जमशेदपुर के गालुडीह थाना क्षेत्र के एक बुर्जग ने गुस्से मे आकर अपने पत्नी का गला काटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है .इतना नही वह हिम्मत कर के अपनी पत्नी के सर को लेकर सी आर पी एफ के कैंप मे जाकर अपने आप को हवाले कर दिया ,वही सी आर पी एफ के अधिकारीयो ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया ।
इस संर्दभ मे ग्रामीण एस पी शैलेन्द्र कुंमार सिंहा ने बताया कि गालुडीह थाना क्षेत्र के झाटीझरना पंचायत के सिदरीआम गांव में रिंटु कर्मकार अपने पत्नी के शराब के लत से परेशान था, बुधवार को दोपहर जब वह काम करके घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी खाट पर सोई है ,और सोई अवस्था मे उसे गाली दे रही है .इस बात से वह गुस्सा गया और घऱ मे ऱखी कुल्हाङी से पत्नी को सर को धङ से अलग कर दिया ।और इस घटना को अंजाम देने के बाद अपने घऱ से दो किलोमीटर दुर भोगनाडीह सी आर पी एफ के कैम्प पहुँचा और अपने को पुलिस को अपने हवाले कर दिया सी आर पी एफ मे मौजुद पुलिस कर्मीयो ने उसे गालुडीह पुलिस के हवाले कर दिया ।
ग्रामीण एस पी बताया कि पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है और आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया हैं।
Comments are closed.