संवाददाता,जमशेदपुर 24 जनवरी
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित जी टाउन ग्र्राउंड में चल रहे नेशनल वेल्डिंग सेमिनार व वेल्डिंग टक्नोलॉजी एग्जीविशन का शनिवार को समापन हो गया. नेशनल वेल्डिंग सेमिनार के समापन समारोह का आयोजन एसएनटीआई ऑडिटोरियम में किया गया. इस दौरान जाने-माने स्पीकर्स ने अपनी बातें रखीं, साथ ही पेपर प्रेजेंटेशन भी किया गया.
ओसाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने प्रस्तुत किया रिजल्ट
इस दौरान ओसाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हिदेतोशी फूजी ने अपनी स्टडी व उसके रिजल्ट की जानकारी दी. उन्होंने विभिन्न प्रोसेस के जरिए स्टील ज्वाइंट करने के टेक्निक के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इससे सेफ्टी काफी बढ़ जाती है. इस टेक्नोलॉजी को कई इंडियन ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा एडॉप्ट करने पर भी विचार किया जा रहा है.
पहले मिल सकेगी खतरे की जानकारी
इस दौरान आईआईटी रूड़की के प्रोफेसर एमएम महापात्रा व उनकी टीम ने भी डेवलप की गई नई टेक्निक की जानकारी दी. इस टेक्निक के जरिए पावर जेनरेशन में यूज की जाने वाली टरबाइन के प्री-मैच्योर फेल्योर के बारे में पहले ही जानकारी मिल सकेगी. इससे पावर जनरेशन प्लांट्स की रिलायबिलिटी भी बढ़ेगी.
अंतिम दिन प्रस्तुत हुए कई रिसर्च पेपर
इसके अलावा टाटा स्टील के डॉ महादेब शोम, आईआईटी मद्रास के जीडी जानकी, एलौंडटी हाजिरा के अनिल बालधा व अन्य, जाधवपुर यूनिवर्सिटी के डॉ टीके पाल व आंध्रा यूनिवर्सिटी के वेंकट राव सहित अन्य ने पेपर की प्रस्तुति की.
Comments are closed.