
सुदेस कुमार.सरायकेला-खरसांवा (चांडिल),06 सितबंर.
शनिवार को दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के बैनर तले हजारों ग्रामीणों ने बोड़ाम थाना अन्र्तगत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डांगरडीह बैठक का आयोजन किया गया । वैठक में माओवादी आंतकवादी के खिलाफ महा संकल्प दिवस 25 दिसम्वर में बोड़ाम थाना के चमटा फुटबॉल मैदान में आयोजित किया जानेवाले कार्यक्रम पर भी चर्चा किया गया। इस मौके पर दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के जलन मार्डी, कांचन सिंह, अजय सिंह, असित सिंह पातर, हरिपद सिंह, रामकृष्णा महतो के नेतृत्व डांगरडीह, पाथरडीह, गुमानण्डी, आमझोर, लाटेबेड़ा, जोजरा, मुर्गाटॉड़, आदि कई गांव में पांरम्पारिक हथियार तीर धुनष, तलवार, फरसा, कुल्हाड़ी, भुजाली, टांगी आदि हाथों में हथियार लेकर में हजारो ग्रामीणों ने नक्सली भागाओ गांव बचाओ, नक्सली विकास कामों पर बाधा डलती है आदि नारा लगाकर गांव से होते हुये एक विशाल रैली निकाली। रैली के बाद नीमडीह थाना क्षेत्र के गांव पाथरडीह में बेल पहाड़ी व दलमा दस्ता के सक्रीय हार्डकोर नक्सली राहुल पाल का पुतला जलाया गया। दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के कांचन सिंह ने कहा कि नक्सली गांवों के विकास का सबसे बड़ा बाधक है। नक्सली अपने मकसद से भटक चुकी है और उसके नेता स्वार्थ के लिए संगठन को चला रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालात में नक्सलीयों को गांव में पनपनॆ नही दिया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि अब दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति चैका के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से नक्सलीयो को खदड़ने की योजना बनाई है। जिसमें पुलिस प्रशासन का योगदान महत्व होगा। दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के हजारो लोक इस आन्दोलन को और तेज कर दिया है। समिति के अजय कुमार सिंह ने कहा कि दलमा आंचालिक सुरक्षा समिति का गठन ही नक्सलीयो को क्षेत्र से बाहर खदड़ने के लिए किया गया है और दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति व पुलिस प्रशासन के सहयोग से आज नीमडीह, पटमदा व बोड़ाम से क्षेत्र में नक्सली को पांव पसारने नही दिया जाएगा। इस अवसर पर भोलानाथ सिंह, गोपाल सिंह, युद्धिष्ठीर सिंह, अषोक मंडल, नरेश सिंह, देवी मंडल, दिगंबर सिंह, बासुदेव सिंह, हरिनारायण सिंह, सुकदेव सिंह, सागर कुभंकार, निताई कुंभकार, अधर सिंह, दुलाल महतो, सुमन्त मंडल, बिभिन्न सिंह आदि हजारो की संख्या में लगभग 40 गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.