
श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट टाटानगर

संवाददाता,जमशेदपुर,2 सितबंर
श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट टाटानगर द्वारा बाबा श्याम की नगरी, खाटूधाम
राजस्थान में प्रस्तावित धर्मशाला के भूमिपूजन समारोह में शामिल होने के लिए शहर से ट्रस्ट के नेतृत्व में 200 से अधिक श्याम भक्त महिला-पुरूष मंगलवार 2 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस से रवाना हुए। जानकारी हो कि धर्मशाला का भूमिपूजन समारोह आगामी 4 सितंबर गुरूवार को होना निश्चित हुआ है। इस धर्मशाला का प्ररूप जमीनी तल्ला सहित पांच मंजिला होगा। खाटूधाम के लिए जाने वालों में जमशेदपुर समेत, कोलकता, चांडिल, घाटशिला, चाईबासा, चक्रधरपुर, राउरकेला एवं आसपास के क्षेत्र के लोग शामिल हैं। दिल्ली रेलवे
स्टेशन से बस द्वारा खाटूधाम के लिए रवाना होंगे। इस संबंध में मंगलवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रस्टी अध्यक्ष राजेश पसारी व गगन रूस्तगी ने संयुक्त रूप से मीडिया को बताया कि 4 सितंबर गुरूवार को हवन प्रातः 10 बजे एवं भंडारा दोपहर 12.30 बजे से होना तय हुआ है। तत्पश्चात संध्या 7 बजे से रात्रि 1 बजे तक भजन
संध्या आयोजित है जिसमें भारतवर्ष के प्रख्यात भजन गायक एवं गायिका द्वारा बाबा श्याम का गुणगान किया जायेगा। भूमिपूजन कार्यक्रम के उपरांत 5 सितंबर को जलझुलनी एकादशी के पावन अवसर पर बाबा श्याम का दर्शन कर सभी भक्त अपना जीवन सफल बनायेंगे। उसी दिन सालासर बालाजी महाराज एवं झुंझनू की राणी सती दादीजी के दर्शन का सौभाग्य भी जाने वाले सभी भक्तों को प्राप्त होगा साथ ही 6 सितंबर को केड सती दादीजी का भी पावन दर्शन होंगे। इस धर्मिक समारोह को सफल बनाने में राजेश पसारी, संजय अग्रवाल, अनिल गोयल, गगन रूस्तगी, हरिकिशन
रूस्तगी, सुधीर अग्रवाल, महेश सिंघानिया आदि का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है।
Comments are closed.