धनबाद।
जेवीएम युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह की हत्या की सूचना पर आज धनबाद पहुंचे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी राज्य सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने रघुवर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे में अपराधी बेलगाम हो गए है। उन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है। जिसका नतीजा है कि आएदिन अपराधी आम इंसानो की हत्या कर आराम से बच निकलते है। उन्होंने सरकार से धनबाद एसएसपी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। वो धनबाद के असर्फी हॉस्पिटल भी पहुंचे जहां उन्होंने इलाजरत जेवीएम नेता मुन्ना खान का हालचाल लिया। वही गोलीकांड में घायल घटना के चश्मदीद मुन्ना खान ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों से बिट्टू रवानी गैंग और गैंग्स ऑफ वासेपुर से लगातार रंजीत को रंगदारी टैक्स के लिए धमकी मिल रही थी। जिसकी पूरी जानकारी जिले के पुलिस अधिकारियों को दी गई थी।
Comments are closed.