

धनबाद- ।
जिला के टुण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जियाजोरी के पास 23 जुलाई की रात्रि बस से हुई लूट की घटना का पुलिस ने चौबीस घंटे में उद्भेदन कर दिया। साथ ही कांड के मुख्य सरगना फुचा सोरेन और उसके दो अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूटे गए दो मोबाइल सेट, दो कलई घड़ी तथा नगद 4 हजार तीन सौ रुपया भी बरामद कर लिया।
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर मीडिया को बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी (मुख्यालय- 2) मुकेश महतो के नेतृत्व में टुण्डी, गोविंदपुर, बरवाअड्डा तथा चिरकुण्डा थाना प्रभारी की एक स्पेशल टीम का गठन किया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मनियाडीह थाना क्षेत्र टकीपुर फुचा सोरेन, पिता स्व. छोटु सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही एवं स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने कांड में लूटे गए सामान को भी बरामद कर लिया। साथ ही कांड में संलिप्त मनियाडीह थाना क्षेत्र के नरेश मुर्मू, पिता फोचाय मुर्मू (दलुगोरा) तथा रशिकलाल मराण्डी, पिता स्व. नुनुराम मराण्डी (बगजोरा) को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पवित्र सावन मास में लाखों श्रद्धालु टुण्डी-गिरिडीह पथ से देवनगरी बाबा धाम जाते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग के हर थाना को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। साथ ही संदिग्ध चेहरे पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
Comments are closed.