सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत धनबाद पोलिस ने नक्सल प्रभावित इलाके तोपचांची झील के निकट माडा के अतिथि शाला में आस पास के ग्रामीण इलाकों के बुजुर्गों के बीच बड़ी संख्या में कम्बल वितरण कराया ,स्कूली छात्रों व खिलाडियों के बीच खेल सामग्री वितरण किया । मौके पर मौजूद कोयलांचल क्षेत्र के आई जी तदासा मिश्रा और डीआईजी देवबिहारी शर्मा ने क्षेत्र के थानेदारों और पुलिस निरीक्षकों को आम लोगों की शिकायतों पर आत्मीयता के साथ पेश आने की सुझाव दिए । पुलिस के वरिये पदाधिकारियों को औचक निरिक्षण और सप्ताह में दो दिन जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतों को दूर करने के निर्देश भी दिए ।
Comments are closed.