देवघर-श्रावणी मेले मे देवघर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन | Bihar Jharkhand News Network

देवघर-श्रावणी मेले मे देवघर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

85
AD POST

मेले के दौरान देवघर के लिए चलेंगी आधा दर्जन से अधिक ट्रेन, कई का ठहराव बढ़ेगा

बैद्यनाथधाम में ‘श्रावणी मेला’ के दौरान तीर्थयात्रि‍यों की संभावि‍त अत्‍यधि‍क भीड़ से नि‍पटने के लिए रेलवे ने खास व्यवस्था की है. 20 जुलाई, 2016 से 19अगस्‍त, 2016 के दौरान कई स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, तो जसीडीह स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव अवधि को भी बढ़ाया गया है.

गया जसीडीह स्पेशल कल से

पटना से होकर चलनेवाली 03652/03651 गया-जसीडीह स्‍पेशल 19.07.2016 से 17.08.2016 तक प्रत्‍येक शुक्रवार, शनि‍वार, रवि‍वार,मंगलवार एवं बुधवार को गया से 20.55 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 05.30 बजे जसीडीह पहुँचेगी. वापसी यात्रा के दौरान, यह स्‍पेशल 20.07.2016 से 18. 08. 2016 तक प्रत्‍येक शनि‍वार, रवि‍वार, सोमवार, बुधवार एवं गुरुवार को जसीडीह से 07.30 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 17.50 बजे गया पहुँचेगी.

पटना-जसीडीह जनसाधारण स्‍पेशल प्रतिदिन

03292/03291 पटना-जसीडीह जनसाधारण स्‍पेशल 19.07.2016 से 18.08.2016 तक प्रत्‍येक प्रति‍दि‍न पटना से 23.45 बजे खुलेगीऔर अगले दि‍न 05.00 बजे जसीडीह पहुँचेगी. वापसी यात्रा के दौरान, यह स्‍पेशल 20.07.2016 से 19.08.2016 तक प्रति‍दि‍न जसीडीह से09.15 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 14.50 बजे पटना पहुँचेगी.

रक्‍सौल-जसीडीह जनसाधारण स्‍पेशल

05588/05587 रक्‍सौल-जसीडीह जनसाधारण स्‍पेशल 20.07.2016 से 18.08.2016 तक प्रत्‍येक रवि‍वार, सोमवार, बुधवार, गुरुवारएवं शनि‍वार को रक्‍सौल से 05.15 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 15.45 बजे जसीडीह पहुँचेगी. वापसी यात्रा के दौरान, यह स्‍पेशल20.07.2016 से 18.08.2016 तक प्रत्‍येक रवि‍वार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनि‍वार को जसीडीह से 16.30 बजे खुलेगी और अगलेदि‍न 03.15 बजे रक्‍सौल पहुँचेगी.

जयनगर-जसीडीह स्‍पेशल

05586/05585 जयनगर-जसीडीह स्‍पेशल 19.07.2016 से 17.08.2016 तक प्रत्‍येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनि‍वार एवं रवि‍वारको जयनगर से 18.00 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 03.25 बजे जसीडीह पहुँचेगी. वापसी यात्रा के दौरान, यह स्‍पेशल 20.07.2016 से18.08.2016 तक प्रत्‍येक बुधवार, गुरुवार, शनि‍वार, रवि‍वार एवं सोमवार को जसीडीह से 05.25 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 15.30 बजेजयनगर पहुँचेगी.

सहरसा-भागलपुर जनसाधारण स्‍पेशल

05584/05583 सहरसा-भागलपुर जनसाधारण स्‍पेशल 19.07.2016 से 17.08.2016 तक प्रत्‍येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनि‍वारएवं रवि‍वार को सहरसा से 06.00 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 15.20 बजे भागलपुर पहुँचेगी। वापसी यात्रा के दौरान, यह स्‍पेशल19.07.2016 से 17.08.2016 तक प्रत्‍येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनि‍वार एवं रवि‍वार को भागलपुर से 17.30 बजे खुलेगी और अगलेदि‍न 01.45 बजे सहरसा पहुँचेगी.

गोरखपुर-देवघर स्‍पेशल

AD POST

05010/05009 गोरखपुर-देवघर स्‍पेशल 19.07.2016 से 19.08.2016 तक प्रति‍दि‍न गोरखपुर से 20.00 बजे खुलेगी और अगले दि‍न14.30 बजे देवघर पहुँचेगी. वापसी यात्रा के दौरान, यह स्‍पेशल 20.07.2016 से 20.08.2016 तक प्रति‍दि‍न देवघर से 18.50 बजे खुलेगीऔर अगले दि‍न 11.20 बजे गोरखपुर पहुँचेगी.

टाटानगर-जसीडीह स्‍पेशल

08183/08184 टाटानगर-जसीडीह स्‍पेशल मंगलवार व शुक्रवार को छोड़कर (20.07.2016 से 19.08.2016 तक) प्रति‍दि‍न टाटानगर से 23.45 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 07.20 बजे जसीडीह पहुँचेगी. वापसी यात्रा के दौरान, यह स्‍पेशल बुधवार व शनि‍वार को छोड़कर(21.07.2016 से 20.08.2016) तक प्रति‍दि‍न जसीडीह से 11.10 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 17.30 बजे टाटानगर पहुँचेगी. यह स्‍पेशल ट्रेन टाटानगर से 19.08.2016 (शुक्रवार) को और जसीडीह से 20.08.2016 (शनि‍वार) को एक अति‍रि‍क्‍त फेरा लगाएगी.

रवि‍वार को चलायी जानेवाली ट्रेन

13236/13235 दानापुर- साहि‍बगंज इंटरसि‍टी एक्‍सप्रेस मेला अवधि‍ के दौरान रवि‍वार को भी (अर्थात 24.07.2016 से 14.08.2016 तक) को नये नंबर के तहत 03236/03235 वि‍शेष ट्रेन के रूप में चलेगी. समय और ठहराव यथावत रहेंगे. 13401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसि‍टी एक्‍सप्रेस मेला अवधि‍ के दौरान रवि‍वार को (24.07.2016 से 14.08.2016 तक) वि‍शेष ट्रेन के रुप में (ट्रेन का नंबर 03401/03402 ) चलेगी. समय और ठहराव वहीं यथावत रहेंगे.

मेमू स्‍पेशल

एक जोड़ी ( त्रिसाप्‍ताहि‍क, सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार ) मेमू स्‍पेशल आसनसोल – जसीडीह के बीच में चलेगी. (ट्रेन का नंबर 03557/03558) एवं मार्ग में पड़ने वाले सभी स्‍टेशनों पर रुकेगी. मेमू स्‍पेशल की चार (04) जोड़ि‍यॉं जसीडीह-बैद्यनाथधाम के बीच चलेगी.

अति‍रि‍क्‍त ठहराव

मेला अवधि‍ के दौरान 12305/12306 राजधानी एक्‍सप्रेस, 12023/12024 जन शताब्‍दी एक्‍सप्रेस और 12303/12304 पूर्वा एक्‍सप्रेस ट्रेनों को छोड़कर जसीडीह स्‍टेशन पर अस्‍थायी तौर पर सभी मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की अवधि‍ में 04 मि‍नट की बढ़ोतरी की जाएगी.

सुलतानगंज स्‍टेशन पर इनका होगा ठहराव

इसके अलावा, सुलतानगंज स्‍टेशन पर 12253/12254 यशवंतपुर – भागलपुर साप्‍ताहि‍क एक्‍सप्रेस, 14003/14004 मालदा टाउन – नई दि‍ल्‍ली द्वि-साप्‍ताहि‍क एक्‍सप्रेस, 15619/15620 गया-कामाख्‍या साप्‍ताहि‍क एक्‍सप्रेस, 13423/13424 भागलपुर-अजमेर साप्‍ताहि‍क एक्‍सप्रेस एवं 13429-13430 मालदा-आनन्‍द वि‍हार साप्‍ताहि‍क एक्‍सप्रेस गाड़ि‍यों के ठहराव की व्‍यवस्‍था की जायगी.

ट्रेनों का वि‍स्‍तार

मेला अवधि‍ के दौरान 53616 गया-जमालपुर पैसेंजर, 53480 कि‍ऊल-जमालपुर पैसेंजर और 73426 कि‍ऊल-जमालपुर डॆमू पैसेंजर को सुलतानगंज तक वि‍स्‍तार कि‍या जाएगा.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More