दुमका-लिटिपाड़ा विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की जीत पक्की है- जे बी तुबिद

69
AD POST

दुमका।

AD POST

भाजपा प्रवक्ता एवं जनजातीय परामर्षदात्री समिति के सदस्य जे बी तुबिद ने आज दुमका में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखण्ड सरकार के बेहतर काम काज, देश भर में भाजपा के प्रति अपार जनसमर्थन के आधार पर लिटिपाड़ा विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की जीत पक्की है। अन्य दलों के व्यक्तिगत हित और अपने निजी एजेंडा के कारण जनता उन्हें अवष्य नकारेगी। यह विकास का दौर है और राजनीति भी विकास आधारित ही होनी चाहिये। भारत की जनता इस समय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ है और झारखण्ड की सरकार भी माननीय प्रधानमंत्री की तथा जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास का  कार्य कर रही है। लिट्टीपाड़ा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा लगभग 200 करोड़ की योजनाओं का कार्यान्वयन विकास के प्रति प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है। लिट्टीपाड़ा में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं उपस्थित होकर महिला स्वयं सहायता समूहों का उत्साहवर्धन किया गया था। महिलाओं को सषक्त करते हुए समग्र विकास की ठोस योजना पूरे राज्य में कार्यान्वित हो रही है किन्तु संताल परगना एवं विशेषकर लिट्टीपाड़ा विधासभा क्षेत्र के सभी चार प्रखंडों के महिलाओं की जागरूकता ने इसे आंदोलन का रूप दिया है। यह हमें खुशहाल झारखण्ड की ओर ले जाने वाला प्रभावकारी कदम है। जे बी तुबिद ने कहा कि परिवार और निजी हितों से उपर उठकर विकास के लिए लिट्टीपाड़ा की जनता वोट करेगी। ऐसा विश्वास है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More