
युसिल का 30 वें स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट का हुआ समापन
देश भर के परमाणु विभाग के 8 टीमो ने भाग लिया
संवाददाता.जमशेदपुर,27 दिसबंर

जमशेदपुर के यूसिल नरवा पहाड़ स्थित भाभा आडोटोरियम मे पिछले 23 दिसंबर से हो रहे डिपार्टमेन्ट ऑफ एटोमिक एनर्जी के 30 वें स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट ( डांस एंड म्यूजिक ) – 2014 -15 का भव्य समापन शनिवार हो गया। समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे यूसिल के अधिकारी अजय घड़े एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे यूसिल के सलाहकार रॉय मौजूद थे ।
गौरतलब है कि 23 से 27 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उदघाटन झारखंड सरकार के वन विभाग के अधिकारी वाईके सिंह चौहान ने फीता काटकर किया था एवं इस मीट मे भाग लेने के लिए देश भर के परमाणु ऊर्जा विभाग के आठ टीमों ने भाग लिया है जो विगत 23 दिसंबर से ही एक से बढ़कर एक कार्यकम प्रस्तुत किया गया ।
समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि अजय घड़े ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जाहीर करते हुए कहा की हमने सभी लोगो के लिए अच्छा से अच्छा इंतेजाम किया और सभी टीमों की सराहना करते हुए कहा की सभी टीमों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए समापन समारोह के अवसर पर उनके साथ यूसिल के पीके धर , उदय कुमार , पीएम मजूमदार , कृष्णा सिंह , के माहली , मनोरंजन महाली एवं अन्य दर्शक एवं अधिकारी मौजूद थे ।
पिछले 23 दिसंबर से चल रहे इस कार्यक्रम के डांस के विजेता पुष्कर की टीम रही वहीं म्यूजिक के विजेता अजंता की टिम बनी एवं म्यूजिक के रन्नर नागार्जुना की टीम रही सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया ।
Comments are closed.