
बीजेएनएन व्जयूरो जमशेदपुर,25 फरवरी
आम तरह लोग फिल्म को बङे कलाकारोें का नकल करने वाली लोगो की बात सुनते होगें लेकिन आज हम उस बच्चे की बात करेगें जो टी वी में आ रहे बाल कलाकारो का नकल मारते हैं ।जमशेदपुर के साकती के रहनेवाले और केरला पब्लिक स्कूल मे पढनेवाले कुलदीप सिंह आरोङ उर्फ कर्ण सिंह के टीवी बाल कलाकारो के नकल करने में माहीर हैं। वकौल इस मामले में कर्ण सिंह बताते है कि लोग बङे कलाकारों का नकल मारते है मेरा इन कलाकारो का नकल मारले का अद्देश्य है कि छोटे कलाकारो को लगे दर्शको के बीच उनका भी कोई महत्व हैं।
Comments are closed.