टाटा स्टील प्रतिष्ठित इंडियन मेक अवार्ड 2013 से सम्मानित

58
AD POST

बीजेएनएन व्यूरों,जमशेदपुर, 26 फरवरी
टाटा स्टील को हाल ही में बेंगलोर में आयोजित सीआईआई के ‘नॉलेज समिट 2014’ में भारत के अत्यंत प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘मोस्ट एडमायर्ड नॉलेज इंटरप्राइजेज’ (मेक) अवार्ड 2013 से सम्मानित किया गया। भारत के इस प्रतिष्ठित मोस्ट एडमायर्ड नॉलेज इंटरप्राइजेज (मेक) अवार्ड का उद्देश्य है नये एवं मौजूदा सांगठनिक ज्ञान (इंटरप्राइज नॉलेज) को श्रेष्ठ उत्पादों/सेवाओं/समाधानों में तब्दील करते हुए शेयरधारकों के लिए मूल्य का सृजन करने की विभिन्न संगठनों (जिनकी स्थापना भारत में की गयी हो और जिनका मुख्यालय भारत में हो) की क्षमता का सम्मान करना।

टाटा स्टील की ओर से श्री श्रीकांत मोकाशी, चीफ, ग्रुप इन्फॉर्मेशन सर्विसेज, टाटा स्टील एवं श्री रवीन्द्र कुमार, हेड, नॉलेज मैनेजमेंट (केएम), टाटा स्टील ने श्री गणेश नटराजन, वाइस चेयरमैन एवं सीईओ, जेन्सर टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड के हाथों से यह पुरस्कार ग्रहण किया। मेक अवार्ड के विजेताओं का चयन भारत में फॉर्च्यूरन 500 कंपनियों के सीनियर एक्जी क्यूाटिव एवं ज्ञान प्रबंधन/इनोवेशन/ बौद्धिक संपदा के क्षेत्र के अंतरराष्ट्री य स्तयर के प्रख्याूत विशेषज्ञों के एक पैनेल द्वारा किया गया। इस पुरस्कार के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे। इस विशेषज्ञ पैनेल ने ज्ञान के क्षेत्र में प्रदर्शन से संबंधित आठ आयामों वाले मेक फ्रेमवर्क के आधार पर संगठनों का मूल्यांकन किया और ज्ञान-संचालित सांगठनिक संस्कृति (प्रथम स्थान) एवं उपक्रम बौद्धिक संपदा (प्रथम स्थान) के क्षेत्र में टाटा स्टील को श्रेष्ठ माना।

AD POST

इस पुरस्कार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री आनंद सेन, प्रेसिडेन्ट, टीक्यूएम ऐंड स्टील बिजनेस, टाटा स्टील ने कहा, ‘इंडियन मेक अवार्ड 2013 से सम्मानित होने पर हम अत्यंत आनंद और गौरव की अनुभूति हो रही है। इस पुरस्कार से टाटा स्टील में नॉलेज मैनेजमेंट टीम को उत्कृष्टता एवं इनोवेशन की राह पर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। टाटा स्टील में हमने हमेशा ज्ञान संवर्द्धन एवं ज्ञान की साझेदारी के जरिए मानव संसाधन के कारगर इस्तेमाल की अपनी संस्कृति पर भरोसा किया है। अब जब कलिंगानगर में ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट को शीघ्र ही कमीशन किये जाने की आशा है, हमारी नॉलेज मैनेजमेंट टीम पूरे संगठन में सुधार की कार्यपद्धतियों को और कारगर और समर्थ बनाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने को पूरी तरह से तैयार है। ‘

इससे पूर्व, 2005 में इस पुरस्कार की स्थापना के बाद से, टाटा स्टील को इंडियन मेक अवार्ड्स से सात बार सम्मानित किया जा चुकाहै

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More