

जमशेदपुर। गुरुवार को सेन्टर फॉर एक्सीलेंस परिसर में नववर्ष के मौके पर आयोजित केक कटिंग कार्यक्रम में बोलते हुए टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन ने कहा कि टाटा स्टील की उत्पादन क्षमता 11.5 मिलियन टन तक बढाने की योजना है, शीघ्र ही इस दिशा में प्रक्रिया शुरु की जायेगी। इसके अलावा शहर पर निवेश भी बढाया जायेगा। श्री नरेन्द्रन ने आगे कहा कि शहर में सुविधाओं का विस्तार करने का सिलसिला जारी है और इस शहर से कम्पनी का भावनात्मक सम्बन्ध है, इसलिए इस निवेश को लागत से नहीं आंका जाता। बीते साल कम्पनी के सामने आयी चुनौती की चर्चा करते हुए कहा कि कम्पनी ने कभी सोचा भी नहीं था कि लौह अयस्क की किल्लत आयेगी। पहली बार ऐसा हुआ कि टाटा स्टील को 5 मिलियन टन लौह अयस्क खरीदना पड़ा। इसके बावजूद प्रबंधन चुनौतियों का मुकाबला करने को तैयार है। नयी सरकार से अपेक्षा के सवाल पर कहा कि विकास और स्थिरता आवश्यक है और इससे राज्य का विकास होना है। इस्टर्न कॉरिडोर के लिए सरकार के पास प्रस्ताव विचाराधीन है, उम्मीद है कि इस दिशा में सरकार का सहयोग मिलेगा। श्री नरेन्द्रन ने शहरवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नये साल में कई सुविधाओं का विस्तार करने की योजना है।
Comments are closed.