संवाददाता,जमशेदपुर,16 दिसबंर
टाटा ग्र्रुप व प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) की ओर से सिटी में 13वें टाटा ओपन गोल्फ का आयोजन किया जा रहा है. बेल्डीह व गोलमुरी गोल्फ कोर्स में 18 से 21 दिसंबर तक चलने वाले ओपन गोल्फ में कंट्री के साथ ही फॉरेन के भी कई फेमस गोल्फर्स पार्टिसिपेट करेंगे. यह जानकारी टाटा स्टील के चीफ (गेस्ट रिलेशन एंड स्पोट्र्स) फरजान हीरजी ने बीओसी पैवेलियन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी. इस मौके पर पीजीटीआई के उत्तम सिंह मंडी व गोल्फर एलेन सिंह प्रेजेंट थे.
प्राइज मनी 50 से बढ़कर हुआ 75 लाख रुपए
18 दिसंबर से होने वाले गोल्फ के तहत 17 दिसंबर को प्रो-एएम मैच खेला जाएगा. टाटा ओपन गोल्फ की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर साल टूर्नामेंट की प्राइज मनी में बढ़ोतरी की जा रही है. लास्ट इयर टोटल प्राइज मनी 50 लाख रुपए थी जो इस साल बढ़कर 75 लाख रुपए हो गई है.
विनर को मिलेंगे 12 लाख रुपए
टाटा ओपन गोल्फ के विनर को 12,12,375 रुपए का प्राइज दिया जाएगा. इसके अलावा सेकेंड पोजीशन पर आने वाले को 8,37, 375 रुपए, थर्ड प्लेस वाले को 4,69,875 रुपए व फोर्थ प्लेस पर आने वाले को 3,79,875 रुपए का प्राइज दिया जाएगा. टोटल प्राइज मनी के 75 लाख रुपए में से टॉप 50 प्लेयर्स को कैश प्राइज दिए जाएंगे.
सिटी के करण टांक करेंगे बेहतर प्रदर्शन का प्रयास
इस साल टूर्नामेंट में रोलेक्स रैंकिंग लीडर चिक्कारंगप्पा एस के अलावा मुकेश कुमार, शमीम खान, ओम प्रकाश चौहान, डिफेंडिंग चैम्पियन एम धर्मा, संकर दास, अमरदीप सिंह मल्लिक, दिग्विजय सिंह व संजय कुमार शामिल होंगे. इसके अलावा श्रीलंका के अनुरा रोहन्ना, के प्रबागरन व एन थंगराजा, आष्ट्रेलिया के कुणाल भसीन, नेपाल के शिवराम श्रेष्ठ व बांग्लादेश के मो. जमाल होसैन मूल्ला शामिल होंगे. इसके अलावा सिटी के करण टांक भी शामिल होंगे. बता दें कि करण टांक लास्ट इयर टाटा ओपन गोल्फ के रनर अप रहे थे.
Comments are closed.