कीनन स्टेडियम होगा आयोजन


पारसी समुदाय के लोग खेलेगें
संवाददाता,जमशेदपुर, 20 दिसंबर,
:जीजी ईरानी चैलेंज कप क्रिकेट सिकंदराबाद, सूरत, कोलकाता, नागपुर और जमशेदपुर में रहने वाले पारसी समुदाय के बीच टूर्नामेंट खेला जाता है। प्रत्येक केंद्रों द्वारा बारी-बारी से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत ’विदर्भ में क्रिकेट के जनक’ कहे जाने वाले स्वर्गीय जीजी ईरानी की स्मृति में की गयी थी। स्वर्गीय जीजी ईरानी एक उत्साही खिलाड़ी थे और विभिन्न शहरोंके पारसी समुदायों (युवा एवं बुजुर्ग) के बीच आपसी सौहार्द और मेलजोल को बढ़ावा देने के प्रति समर्पित थे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत उनकी पत्नी स्वर्गीय श्रीमती खोर्शेद ईरानी, पुत्री श्रीमती डायना आर होरमुजजी, और उनके पुत्र डाॅ. जमशेद जे ईरानी, पूर्व एमडी, टाटा स्टील और पूर्व चेयरमैन, टाटा संस ने की थी।
प्रत्येक वर्ष इन शहरों में इस क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ-साथ पारसी समुदाय के सदस्यों के बीच मनोरंजन, आमोद-प्रमोद और आपसी जुड़ाव को बढ़ावा दिया जाता है। इस अवसर पर मैदान में मैच खेले जाते हैं, तो दूसरी ओर मैदान के बाहर भी ’मैच’ बनाये जाते हैं अर्थात्् विभिन्न शहरों के युवा जोड़े अपना जीवनसाथी तलाशते हैं। इस प्रकार इस टूर्नामेंट का एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहलू भी है, जो इसे भव्य सफलता दिलाता है।
यह वर्ष टूर्नामेंट के आयोजन का 28वां वर्ष है और इसके आयोजन की बारी जमशेदपुर की है। 22 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे कीनन स्टेडियम में टूर्नामेंट का उद्घाटन होगा। सभी मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले जायेंगे। प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 1.40 बजे तक कीनन स्टेडियम और आर्मरी ग्राउंड में एक साथ दो मैच खेले जायंेगे।
शहर का पारसी समुदाय अप्रैल महीने से ही इस टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। विभिन्न शहरों से करीब 100 लोगों के जमशेदपुर आने की उम्मीद है, जो न केवल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, बल्कि शहर के मौसम और इसकी शानदार मेजबानी का लुत्फ भी उठायेंगे।