रवि कुमार झा.,जमशेदपुर,1 अक्टुबर
जमशेदपुर के जिला कृषि पदाघिकारी अरुण कुमार गुप्ता की हार्ड अटैक होने से मौत हो गई।वही अरुण गुप्ता के परिजनो ने ब्राह्रानदं अस्पताल प्रंबधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है इधर पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल कराया गया।
इस सबंध में धालभुम के अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन ने बताया कि डिमना रोड मे रहने वाले जिला कृषि पदाधिकारी अरुण गुप्ता को आज सुबह सवा चार बजे सीने मे दर्द की शिकायत अपने परिवार वालो की . इस शिकायत पर उन्हे ईलाज के लिए उनके चालक ने मानगो के ब्राह्मानंद अस्पताल ले गए वहाँ पर डाक्टरो ने उन्हो भर्ती करने से इनकार कर दिया ।तो उनके चालक ने एम जी एम अस्पताल लाया गया जहाँ डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के सुचना पर मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावे उपायुक्त डॉ अमीताभ कौशल सहीत जिला के कई प्रशासनिक अधिकारी पहुँच एम जी एम अस्पताल पहुँचे और शोकाकुल परिजनो को ढाँढस दिया।
वही दुसरी ओऱ उनके परिवार वालो ने ब्राह्मनंद अस्पताल पर एम जी एम ओपी मे लापरवाही बरतने के आरोप का लिखीत शिकायत दर्ज कराई।
Comments are closed.