
संवाददाता जामताडा

कभी नाव पर गाडी तो कभी गाडी पर नाव वाली स्थिति शुक्रवार को उदलबनी गांव में देखने को मिली जब ग्रामीणों ने पुलिस वाले को बंधक बनाकर दो घंटे तक रखा. हालाँकि इस घटना में कई राजनितिक रंग भी देखने को मिल रहे थे. लोग पुलिस के वरिये अधिकारी को बुलाने के बजाये नगर पंचायत अध्यक्ष को बुलाने की मांग कर रहे थे.
कोयले की अवैध कारोवार किये जाने की सुचना पर जाँच के लिए पहुंचे पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. लगभग २ घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस कर्मी बंधन मुक्त हुए. घटना जामतारा थाना क्षेत्र के उदलबनी गांव की है. घटना को राजनितिक रंग देने का प्रयास भी किया गया. आक्रोशित लोग घटना स्थल पर नगर पंचायत अध्यक्ष को बुलाने की मांग कर रहे थे जबकि सुचना मिलते ही सम्बंधित थाने की पुलिस वहां पहुँच गई थी.
इसीएल के एसपी माइंस चितरा से रेलवे साइडिंग जामताडा प्रतिदिन कोयला की ढुलाई डम्फर से होती है. आये दिन उन डम्फारो से कोयला चोरी की घटना होती रहती है. अक्सर पुलिस की ओर से मुहीम चला कर कोयला चोरों के विरुद्ध करवाई भी की जाती है. शुक्रवार को जामताड़ा थाना पुलिस के गार्ड गौतम झा एवं एसडीओ कोठी के गार्ड हवलदार नन्दलाल चौधरी किसी के सुचना पर उदलबनी गांव पहुंचे. इसी क्रम में ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और मारपीट भी की. इस दौरान लोगो ने दोनों पोली वाले पर कई आरोप लगाए जिसमे कोयला के नाम पर अवैध उगाही का भी आरोप है. आक्रोशित लोग घटना स्थल पर नगर पंचायत अध्यक्ष को बुलाने की मांग कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तब जाकर मामला शांत हुआ और दोनों पुलिस कर्मी आज़ाद हुए. पुरे मामले की सुचना एसपी नागेन्द्र चौधरी को दे दी गई है.