झारखंड का नाम देश मे बढ़ाना उदेश्य — अंजली
संवाददाता,जमशेदपुर ,19 दिसबंर
जमशेदपुर के जादूगोड़ा के रहने वाले सुधीर कुमार की बहन अंजलि यूसिल कालोनी निवासी अंजली पुणे मे हो रहे नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप मे भाग लेगी । 12 दिसंबर से 25 दिसंबर तक शूटिंग चैंपियनशिप हो रहा है एवं अंजली को 23 दिसंबर से भाग लेना है ।
अंजलि ने इससे पहले पांचवे स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2014 मे गोल्ड एवं छठा आईएसटी जॉन शूटिंग चैपियनशिप मे सिल्वर मेडल विजेता रह चुकी हैं। एवं स्टेट शूटिंग चैपियनशिप के महिला वर्ग मे अंजली को 377 प्वाइंट हासिल कर नेशनल चेंपियनशिप मे डाइरेक्ट क्वालीफ़ाई किया है। अंजली 2012 से राइफल शूटिंग मे हिस्सा लेती आ रही है ।
अंजलि ने बताया की इसका मुख्य लक्ष्य अपने देश भारत के लिए शूटिंग मे प्रतिनिधित्व करना है एवं पूरे देश मे झारखंड का नाम रोशन करना है , अंजली ने अपने सफलता का श्रेय अपने परिवार के सदस्यो एवं भाई सुधीर एवं झारखंड राइफल क्लब के सचिव उत्तम वेनदु , प्रशिक्षक बी दत्ता एवं शूटर सामंत कुमार को दिया है ।अंजलि के इस सफलता पर पूरे जादूगोड़ा वाशीयों ने हर्ष जताया एवं लोगो ने भगवान से कामना की है की अंजलि नेशनल मे गोल्ड मेडल हासील करे ।
Comments are closed.