
संवाददाता.जमशेदपुर,20 अप्रैल
वर्तमान समय में इंसानियत कितना गिर गया है और लोग अपने आप में कितने मस्त है इसका प्रतक्ष्य उदहारण पोटका थाना क्षेत्र के गोडग्राम मेला मैदान में देखने को मिला ……. गोडग्राम मेला मैदान में पिछले दो दिनों से चल रहे छातू पर्व के अवसर पर आदिवाशियो का पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को किया गया था , इस मेले में रविवार को छापोल छापोल नृत्य का आयोजन किया गया था और इसे देखने के लिए हज़ारो की भीड़ जुटी हुई थी भीड़ ऐसी की लोग जानकी परवाह किये बिना ऊँचे बांस में चहड कर भी नृत्य देखने में व्यस्त थे ,और इसी बीच एक अज्ञात युवक भरी दोपहरी में लगभग २ बजे जमीन पर बेहोंशी की हाल में गिरा हुआ था उसके आस-पाससे सेकडों लोग आना- जाना कर रहे थे लेकिन किसी को भी उस युवक की परवाह नहीं थी , लोग नृत्य देखने में व्यस्त थे , इस मेले में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के सचिव भोजो सिंह बानरा भी पहुंचे हुए थे जिन्होंने यह जानकारी दिया ,
Comments are closed.