top post ad

जमसेदपुर-होली की खुशियां बांटने दिव्यागों के बीच पहुंचे ललित दास

92
AD POST

जमशेदपुर । शहर की लोकप्रिय सामाजिक संस्था ’समर्पण‘ के संयोजक श्री ललितदास रविवार को दिव्यांगों के साथ होली की खुशियां बांटने के लिए सुंदरनगरस्थित आर. पी. पटेल चेशायर होम पहुंचे। होम पहुंचने पर सिस्टर गीता ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर श्री दास का स्वागत किया। श्री दास ने माहौल को  दोस्ताना बनाने के लिए चेशायर होम परिसर का भ्रमण कर दिव्यांगों से
बातचीत की, उनका हालचाल पूछा और होली की शुभकामनाएं दी। भ्रमण के क्रम
में दिव्यांग रिंकी और मिंकी ने श्री दास का हाथ पकडकर चेशायर होम के
आवासीय कमरे में ले गयी। इस अवसर पर वह बारी-बारी से सभी दिव्यांगों के
समक्ष जाकर हालचाल पूछते हुए होली की शुभकामनाएं दी। दिव्यांग बच्चे एवं
युवतियां अपने बीच श्री दास को पाकर खुशी से झूम उठीं। बातचीत के क्रम
में कुछ दिव्यांगों ने अपने हाथों से बनायी पेंटिंग, कोडल आदि श्री दास
को दिखाये। मौके पर ’समपर्ण‘ द्वारा दिव्यांगों को स्वादिष्ट भोजन कराया
गया और उनके बीच अबीर, पिचकारी, रंग और होली की टोपियों के साथ-साथ सेव,नारंगी, लड्डू, बिष्कुट आदि का वितरण किया।  इस अवसर श्री दास ने कहा कि पर्व में हम अपने परिजनों, ईष्ट-मित्रों के घर जाकर खुशियां मनाते हैं परंतु हमारे समाज में कुछ ऐसे वर्ग भी हैं,
जो समाज से कटे हुए हैं। इन वर्गों के बीच त्योहार की खुशियां मनाकर हम
इनके जीवन में आनंद व उत्साह का संचार कर सकते हैं। श्री दास ने
दिव्यांगों की हस्तकला की तारीफ करते हुए कहा कि ईश्वर ने सभी प्राणियों
में प्रतिभाएं दी है, जरूरत इस बात की है कि हम उनकी प्रतिभाओं को पहचान
कर सही मार्गदर्शन देकर निखारने में मदद करें। चेशायर होम कई वर्षों से
इन दिव्यांगों को जीने की राह दिखा रही है। इसके लिए चेशायर होम के
प्रबंधक और कर्मीगण प्रशंसा के पात्र हैं। चेशायर होम के क्रियाकलापों की
सराहना करते हुए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिस्टर सुभाषिनी, सिस्टर कैथरीन, सिस्टर
उत्साह, दिव्यांग फातिमा, जोना, गैब्रिला, स्नेहा, स्वेता आदि ’समर्पण‘
परिवार के नीरज कुमार, रूपेश कुमार, प्रदीप दूबे, संजीव नायक, दीपक सिंह,
भारतीय युवा मोर्चा के कमलेश साहू, विजय सिंह, अभय चौबे, पंकज सिन्हा,
पप्पू मिश्रा, अनमोल वर्मा समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे

AD

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More