जमशेदपुर-2 अक्टुबर को बीस हजार गरीबो को गृह प्रवेश कराया जाएगाः-सी एम

50

जमशेदपुर।

राज्य के मुख्यामंत्री रघुवर दास ने कहा कि  अगामी 2 अक्टूबर को रांची में एक भव्य आयोजन होगा, जिसमें 20 हजार गरीबों को ’गृह प्रवेश‘ कराया जाएगा. सरकार द्वारा निर्मित इन घरों की विशेषता होगी कि इसमें बिजली, पानी की सुविधा के साथ-साथ घर के मालिक को गैस चूल्हा, एलपीजी आदि के कनेक्शन भी दिये जाएंगे। वे आज एग्रिको दुर्गापूजा पंडाल के उद्घाटन के पश्चात लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होने कहा कि वर्ष 2020 तक कोई भी गरीब बेघर नहीं रहेंगे। इसके लिए सरकार ने अभी से कमर कस लिया है। युही नहीं, राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) के पूर्व ग्रामीण क्षेत्र के 2 लाख लोगों को ’गृह प्रवेश‘ किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिसंबर माह में राज्य का तृतीय ’मोमेंटम झारखंड‘ का आयोजन होगा, जिसमें 50 हजार करोड रुपयो का निवेश होगा। इसमें पश्चिम सिंहभूम में स्टील प्लांट लगाने की शुरुआत होगी, ताकि इस क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर में सुधार आये। साथ ही कहा कि अबतक 210 एमओयू हुए, जिसमें से 95 पर कार्य धरातल पर है।

सीएम ने लोगों को स्वच्छता पर अपना ध्यान केन्द्रित करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे आगामी 2॰19 में पीएम मोदी का स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो सके। आगामी 2 अक्टूबर तक कम से कम शहरी क्षेत्र के सभी घरों में शौचालय निर्माण हो, इसकी कोशिश जारी है।

सीएम ने कहा कि पूर्व में राज्य की पहचान एक ’स्कैम झारखंड‘ के रुप में बन गई थी, लेकिन इन 1000 दिनों में सरकार ने राज्य की छवि सुधारी है तथा इस दौरान एक भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे है. सरकार भी चाहती है कि इसे भ्रष्टाचार, अपराध व उग्रवादमुक्त राज्य बने। सरकार ने उपरी लेवल पर कुछ नियत्रण पाया है, नीचे स्तर पर भी जल्द काबू पा लिया जाएगा।\

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पर्व त्यौहार संस्कृति के स्तंभ हैं। दुर्गापूजा मां की आराधना का संदेश देती है। हम मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा इसलिय करते हैं, ताकि भगवान हमारे एवं राज्य के विकास में जो आसुरी शक्तियां सक्रिय है, उसका नाश करे। उन्होंने मां दुर्गा से राज्य को सामथ्यरवान व समृद्धशाली बनाने का वर मांगा। कहा कि पर्व त्यौहारों से राष्ट्रीय एकता मजबूत होती है। इसलिय ऐसा प्रयास होना चाहिय कि इसपर किसी का पहरा न हो। हम स्वयं ही अनुशासित होकर पूजा का आनंद उठाएं।

 

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More