
कमल का एजेट था मिहीर
बेल मिलने पर जादुगोङा स्थित अपने आवास पहुँचा
संवाददाता,जमशेदपुर ,7 जनवरी
जमशेदपुर के जादूगोड़ा राजकॉम चिटफंड घोटाले के मुख्य आरोपी कमल सिंह के मुख्य एजेंट मिहिर मौलिक आज जादुगोङा स्थित अपने आवास पहुँचा ।कमल के भागने के बाद से ही पिछले 14 महीनो से जादूगोड़ा से फरार है और भगोड़ा के रूप मे लोग उसे जानते है एवं बड़ी संख्या मे लोगो ने मिहिर मौलिक पर मामला दर्ज़ कराया है। जिसके बाद जादूगोड़ा पुलिस प्रशासन द्वारा मिहिर मौलिक पर वारंट निकाला गया और मिहिर की गिरफ्तारी और रकम वापसी को लेकर निवेशक कोलकाता से लेकर दिल्ली तक घूमते रहे लेकिन निवेशक और पुलिस प्रशासन आज तक मिहिर को गिरफ्तार करने मे सफल नहीं हो सके ।

बुधवारा को अचानक से मिहिर मौलिक अपनी पत्नी के साथ इस्पात एक्सप्रेस मे जादूगोड़ा अपने क्वाटर पहुंचा ।मिहिर के आने की खबर जादूगोड़ा मे जंगल मे आग की तरह फ़ेल गया ।जिसके बाद बड़ी संख्या मे अपना पैसा वापस मांगने निवेशक मिहिर मौलिक के घर पहुंचे ।
घर पहुँचे लोगो को अश्वसान देते हुए मिहीर देते हुए कहा -धीरे – धीरे सभी लोगो का पैसा वापस कर दूंगा । उसे बेल मिल गया है और यूसिल मे नौकरी का दस साल बचा हुआ है । उसने कहा कि कमल ने उसे धोखा दिया और पैसा डूबा कर जादूगोड़ा से भाग गया उसने कहा की कमल को गिरफ्तार करवाने मे पूरी तरह प्रशासन की मदद करूंगा और सरकारी गवाह बनूँगा ।व
हीं मिहिर मौलिक को बेल मिलने की खबर से लोगो मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है निवेशको ने कहा की मिहिरमौलिक ने करीब 200 करोड़ का निवेश करवाया था मिहिर को प्रशासन गिरफ्तार करे और कड़ाई से उससे पूछताछ करे ।
देर शाम आक्रोशित महिलाओ ने मिहिर मौलिक का घर घेरा और अपने अपने पैसो की वापसी की मांग कर रहे थे समाचार लिखे जाने तक बड़ी संख्या मे महिलाएं मिहिर के घर मे जमी हुई थी ।
गौरतलब है कि जादुगोङा और उसके आस पास क्षेत्र को लोगो को कमल सिह ने चिटफंड का करोङो रुपये लेकर फरार हो गया हैं.पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाई नही की है।वही कमल के लिए एजेट के रुप मे मिहीर मौलीक भी काम करता था।
Comments are closed.