होली के मद्देनजर राज्य पुलिस को मदद करेगे रैफ के जवान


संवाददाता.जमशेदपुर,04 मार्च
होली के मद्देनजर जमशेदपुर के सुंदरनगर मे स्थापित 106 बटालियन रैफ की चारो कंपनिया इस बार बिहार के पटना और झारखंड की रांची जिले के अतिसंवेदनशील ईलाको का सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी । इसको लेकर जिले से रैफ के चारो कंपनिया बुधवार को जमशेदपुर से रवाना हो गई ।
इस सर्दभ मे 106 बटालियन रैफ के कमांडेट पी कुजूर ने बताया कि जमशेदपुर के 106 बटालियन से चार कंपनीयां है ।गृह विभाग के आदेश पर सभी चारो कंपनियो मे से दो बिहार और दो झारखंड के लिए रवाना कर दिया गया है ।इनमे से दो कंपनी रांची और हजारीबाग मे रहेगी और दो पटना और भागलपुर मे अपना योगदान देगी ।उन्होने कहा कि सभी कंपनी होली के मद्देनजर राज्य. पुलिस को अतिसंवेदन शील ईलाको मे विधी व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेगी।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष बिहार और झारंखड के अतिसंवेदनशील ईलाको मे होली ,दशहरा और रामनवमी के अवसर पर विधी व्यवस्था को देखते हुए राज्य सरकार के निवेदन पर रैफ की तैनाती की जाती रही है ।