“स्वच्छता ही सेवा ” कार्यक्रम के तहत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगी कई अभियानों की श्रृंखला
17 सितम्बर को “श्रमदान दिवस” , 24 को “समग्र स्वच्छता”, 25 को “सर्वत्र स्वच्छता” तथा 1 अक्टूबर को ” श्रेष्ठ स्वच्छता ” दिवस
जमशेदपुर। 2 अक्टूबर 2014 को आरम्भ हुए स्वच्छ भारत अभियान के तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं। तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर देश भर में स्वच्छता से जुड़े जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन पूरे पखवाड़े होना है। उसी आलोक में मानगो अक्षेस भी कई तरह के स्वच्छता अभियानों की श्रृंखला 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच आयोजित करेगा। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अभियान की औपचारिक शुरूआत 15 सितम्बर को होगी। 17 सितम्बर को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए पूर्वान्ह में 10 बजे से 12 बजे तक समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता हेतु श्रमदान किया जाना है। 24 सितम्बर को समग्र स्वच्छता दिवस के रूप में मनाते हुए नागरिक, पुलिस, प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, खिलाडियों, व्यापारियों, महिला समूहों ,छात्रों आदि विभिन्न वर्गों की सहभागिता से वृहत स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। वही 25 सितम्बर को पार्क,चौराहा, तालाब आदि की साफ़ सफाई करते हुए “सर्वत्र स्वच्छता दिवस” मनाया जायेगा। जबकि 1 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान से जुड़ा वृहत जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। विशेष पदाधिकारी ने मानगो के नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता आयोजनों की इस पूरी श्रृंखला में हर भेदभाव को दरकिनार रखते हुए अपने नगर को स्वच्छ बनाए में न्यूनाधिक भूमिका अवश्य निभाएं।
Comments are closed.